क्यूएस रैंकिंग में भारत

क्यूएस रैंकिंग में भारत

Published at : 2025-03-14 01:28:00
QS World University Rankings क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2004 में शुरू हुई थी. यह दुनियाभर के विश्वविद्यालयों के प्रदर्शन का आंकड़ा देती है. विदेश में पढ़ाई के इच्छुक छात्र विश्वविद्यालयों का चयन करते समय रैंकिंग पर खास ध्यान देते हैं. इस बार की रैंकिंग में आइआइटी आइएसएम, धनबाद देश में शीर्ष पर रहा, जिसने खनिज और खनन इंजीनियरिंग में 20वीं रैंकिंग हासिल की. The post क्यूएस रैंकिंग में भारत appeared first on Prabhat Khabar.