टिकट बंटवारे में धांधली की बात उठाई तो नोटिस मिला; बिहार कांग्रेस के नाराज नेताओं ने राजेश राम को घेरा
Published at : 2025-11-23 15:55:47
बिहार कांग्रेस की अनुशासन समिति ने जिन 43 कांग्रेसी नेताओं को नोटिस भेजा था। उन्होने जवाब देकर प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम की घेराबंदी तेज कर दी है। नाराज नेताओं का कहना है कि हम लोगों ने टिकट बंटवारे में धांधली की बात उठाई तो बचाव में नोटिस भेज दिया गया।