
मंगला गौरी व्रत कब है? सावन शुरू होने से पहले नोट कर लें तारीख, मुहूर्त
Published at : 2025-07-08 07:06:11
Mangala Gauri Vrat 2025 Date: सावन के हर मंगलवार को मंगला गौरी व्रत होता है. सावन सोमवार के जैसे मंगला गौरी व्रत का भी महत्व है. इस दिन व्रत रखकर मंगला गौरी की पूजा करते हैं. आइए जानते हैं कि सावन में मंगला गौरी व्रत कब से शुरू है? मंगला गौरी व्रत की तारीख और मुहूर्त क्या है?