
आज सोम प्रदोष व्रत, शिव पूजन के समय अवश्य पढ़ें संपूर्ण पौराणिक कथा
Published at : 2025-06-22 20:31:04
Som Pradosh Vrat Katha 2025: सोम प्रदोष व्रत आज है. सोमवार और प्रदोष—दोनों ही दिन भगवान शिव को समर्पित माने जाते हैं. जब यह दोनों एक ही दिन पड़ते हैं, तो उसका आध्यात्मिक महत्व कई गुना बढ़ जाता है. इस दिन व्रत रखने और शिव पूजन करने से न केवल पापों का नाश होता है, बल्कि परिवारिक सुख, संतान प्राप्ति और लंबी आयु का भी आशीर्वाद मिलता है. मान्यता है कि प्रदोष व्रत की कथा सुनने और उसे श्रद्धा से मनाने मात्र से भगवान शिव प्रसन्न हो जाते हैं और जीवन की कठिन राहें भी आसान हो जाती हैं. सोम प्रदोष व्रत कथा यहां पढ़ें...