Tata Harrier.ev की ये 5 खूबियां बाकियों पर पड़ती हैं भारी! हाथी जैसी ताकत और चीते जैसी रफ्तार

Tata Harrier.ev की ये 5 खूबियां बाकियों पर पड़ती हैं भारी! हाथी जैसी ताकत और चीते जैसी रफ्तार

Published at : 2025-07-27 15:55:51
Tata Harrier EV Power And Performance: टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी लवर्स के लिए हैरियर ईवी के रूप में एक ऐसा विकल्प पेश कर दिया है, जो ना सिर्फ पावर और फीचर्स, बल्कि परफॉर्मेंस में भी बाकी मेड इन इंडिया कारों से बेहतर है। इसमें चीते जैसी रफ्तार के साथ ही हाथी जैसी पावर और यूं कहें तो खूबियों की दुकान है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत का खुलासा कर दिया गया है और शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 21.49 लाख रुपये है। जुलाई में इसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में हमने सोचा कि जो लोग टाटा हैरियर ईवी को बुक कराने की सोच रहे हैं या जिन्हें हैरियर ईवी की डिलीवरी का इंतजार है, वो जरा एक बार इसकी पावर और परफॉर्मेंस के साथ ही ऑफ-रोड कैपेबिलिटीज, फीचर्स, कंफर्ट और कन्वीनियंस के बारे में भी जान लें।