
Ultraviolette की नई बाइक Shockwave ने मचाया धमाल, लॉन्च के 24 घंटे के अंदर 1000 यूनिट बुक, कंपनी ने बढ़ाया ऑफर
Published at : 2025-03-07 07:07:06
Ultraviolette Shockwave Price Booking Delivery: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में तेजी से अपनी स्थिति मजबूत कर रही कंपनी अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने भारतीय बाजार में सूनामी ला दी है। जी हां, किफायती दाम में नया इलेक्ट्रिक स्कूटर टेसेरैक्ट और इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल शॉकवेव लॉन्च कर वाकई कंपनी ने बाकी कंपनी को शॉक में डाल दिया है। इससे भी बड़ी बात यह है कि अल्ट्रावायलेट शॉकवेव की पहली 1000 यूनिट महज एक दिन में बुक हो गई है।