
डॉक्टर ने कहा- एंग्जायटी है, 9 महीने फैलता रहा लंग कैंसर, 37 साल के लड़के की दर्दनाक मौत
Published at : 2025-03-31 15:32:50
Lung Cancer Silent Symptoms: लंग्स कैंसर का ज्यादातर खतरा स्मोकिंग करने वालों को होता है. लेकिन इसका शिकार लियाम जैसे लोग भी हो सकते हैं, जिन्होंने कभी सिगरेट नहीं पिया हो. इसलिए किसी भी लक्षणों को हल्के में लेना जानलेवा साबित हो सकता है, जो गलती इस मामले में डॉक्टर ने की.