
छोटे बच्चों को KISS करने की न करें गलती, हो सकता है खतरनाक, झकझोर देगी ये घटना
Published at : 2025-03-17 07:12:06
Baby Kissing Risks : बच्चों को किस (Kiss) करने वाले सावधान हो जाएं. ऐसा करने से पहले एक-दो नहीं बल्कि सौ बार सोचना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से एक मासूम की मौत हो गई है. एक रिश्तेदार ने प्यार-दुलार दिखाते हुए 16 महीने के बच्चे को किस कर लिया था, जिसकी वजह से उसी आंखों में इंफेक्शन हो गया. इस इंफेक्शन की वजह से उसकी आंखें ही चली गई. आइए जानते हैं क्या है पूरी घटना...किस करने से गई बच्चे की आंखडेली मेल की एक खबर के अनुसार, नमीबिया की रहने वाली मिशेल साइमन के 16 महीने के बच्चे जूवान को अचानक आंख में इन्फेक्शन (Eye Infection) हो गया. शुरुआत में यह किसी सामान्य आंख की बीमारी की तरह लगा, लेकिन जब हालत बिगड़ी, तो उन्हें गंभीर समस्या का सामना करना पड़ा. मेडिकल टेस्ट में पता चला कि उसकी आंख में हर्पीस वायरस (Cold Sore) का इंफेक्शन हो गया था, जो किसी रिश्तेदार के किस करने की वजह से हुआ था. इस इंफेक्शन की वजह से बच्चे की आंख चली गई.यह भी पढ़ें : साल में दो बार बोर्ड परीक्षाओं से बच्चों की मेंटल हेल्थ पर पड़ सकता है असर?बच्चे की कॉर्निया में छेदबच्चे की मां साइमन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपना दर्द बयां करते हुए लिखा- 'बच्चे की आंख में बहुत ही गहरी खरोंच आ गई थी और जलन बढ़ गया था. समझ नहीं आ रहा था कि उसे क्या हो रहा है. कुछ समय बात जब डॉक्टर के पास ले गए तो हर्पीस सिंप्लेक्स वायरस का पता लगा, जो एक्टिव ठंडे घाव की वजह से फैलता है. इस वायरस ने मामूम की आंख के कॉर्निया में एक गहरा छेद बना दिया, जिसकी वजह से इंफेक्शन पूरी आंख में ही फैल गया. इस गंभीरता को देकते हुए डॉक्टरों ने जूवान की आंख को बचाने के लिए उसकी पलकों सिलने का फैसला लिया. उसकी आंखों की रोशनी पूरी तरह चली गई थी.'बच्चों को भूलकर भी न करें Kissमामूस की मां ने कहा कि कभी सोचा ही नहीं था कि किस करने इतनी बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने सभी पैरेंट्स से रिक्वेस्ट करते हुए ऐसी गलती से बचने की सलाह दी. साइमन ने कहा कि बच्चे को किस करने से पहले सोचना चाहिए. इसे लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है. डॉक्टरों ने भी इसे लेकर आगाह किया है कि बच्चों को किस करते समय सावधानी बरतनी चाहिए.Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.यह भी पढ़ें: 'मुझे जीना ही नहीं है अब...' दीपिका पादुकोण ने छात्रों को सुनाई अपने डिप्रेशन की कहानी