
बीपी, शुगर या फिर थायरॉयड... जानें कौन सी बीमारी है सबसे ज्यादा खतरनाक
Published at : 2025-05-15 06:11:46
आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में कई बीमारियां बेहद आम हो चुकी हैं. इनमें हाई ब्लड प्रेशर (बीपी), डायबिटीज (शुगर) और थायरॉयड जैसी बीमारियों से लगभग हर कोई जूझ रहा हैं. ये बीमारियां इतनी ज्यादा खतरनाक हैं कि ये जानलेवा भी साबित हो सकती हैं. 2025 के दौरान इन बीमारियों को लेकर कई रिसर्च सामने आ चुकी हैं. ऐसे में जानते हैं कि बीपी, शुगर और थायरॉयड में कौन-सी बीमारी सबसे ज्यादा खतरनाक है? कैसे होते हैं ब्लड प्रेशर के लक्षण?हाई ब्लड प्रेशर को हाइपरटेंशन भी कहते हैं. यह बीमारी साइलेंट किलर की तरह काम करती है. दरअसल, इसके लक्षण शुरुआत में नजर नहीं आते हैं, लेकिन धीरे-धीरे शरीर के कई अंगों को नुकसान पहुंचा देते हैं. मायो क्लीनिक की 2025 में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाई बीपी से हार्ट डिजीज, हार्ट फेल्यर, स्ट्रोक और किडनी फेल्यर जैसी गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. बीपी ज्यादा हाई हो जाए तो खून की धमनियां डैमेज हो सकती हैं. इससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है. हाई बीपी की वजह से डायबिटीज और किडनी की कई बीमारियां गंभीर रूप ले लेती हैं. समय पर इलाज नहीं कराने से हाई बीपी की वजह से जान भी जा सकती है.कितनी तेजी से बढ़ रहे शुगर के मरीज?साल 2024 में जारी हेल्थ रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में डायबिटीज के मरीजों की संख्या 10 करोड़ से ज्यादा हो चुकी है. डायबिटीज के लक्षणों में बार-बार पेशाब आना, ज्यादा प्यास लगना, थकान महसूस होना और धुंधला दिखाई देना शामिल है. यह बीमारी धीरे-धीरे पूरे शरीर को प्रभावित करती है. डायबिटीज बढ़ने पर मरीजों में घाव काफी देर से भरते हैं, जिससे गैंगरीन होने का खतरा बढ़ जाता है. अगर एक बार डायबिटीज हो जाए तो यह जिंदगीभर रहती है. इसे नियंत्रित कर सकते हैं, लेकिन पूरी तरह ठीक नहीं किया जा सकता है.थायरॉयड से क्या होती हैं दिक्कतें?थायरॉयड एक हार्मोनल डिसऑर्डर है, जो थायरॉयड ग्लैंड की वजह से होता है. गर्दन में मौजूद यह ग्लैंड शरीर के मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने वाले हार्मोन T3 और T4 बनाती है. 2023 की बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में हर 10 में से एक व्यक्ति थायरॉयड की समस्या से जूझ रहा है. वहीं, महिलाओं में यह बीमारी काफी ज्यादा आम है. वजन बढ़ना, थकान, बाल झड़ना और डिप्रेशन आदि थायरॉयड के लक्षण हैं. थायरॉयड का असर शरीर के कई अंगों पर पड़ता है, जिनमें दिल, दिमाग और प्रजनन क्षमता शामिल हैं.बीपी, शुगर या थायरॉयड में कौन ज्यादा खतरनाक?हाई बीपी में मृत्यु दर सबसे ज्यादा होती है, क्योंकि यह सीधे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का कारण बनता है. डायबिटीज भी जानलेवा है, लेकिन इससे होने वाली दिक्कतें धीरे-धीरे बढ़ती हैं. वहीं, थायरॉयड में मृत्यु दर इन दोनों बीमारियों की तुलना में काफी कम है, लेकिन यह जिंदगी को काफी ज्यादा प्रभावित करता है. ये भी पढ़ें: बर्ड फ्लू होने के बाद सबसे पहले दिखते हैं ये लक्षण, जानें कितनी जानलेवा है ये बीमारीDisclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.