खीरा और ककड़ी में क्या है अंतर? जानें ये मामूली सा फर्क

खीरा और ककड़ी में क्या है अंतर? जानें ये मामूली सा फर्क

Published at : 2025-03-29 04:22:14
Difference between kheera VS kakdi: खीरा और ककड़ी गर्मियों में शरीर को ठंडा रखते हैं. खीरे में 95% और ककड़ी में 92% पानी होता है. खीरा छोटा और डार्क हरा होता है, जबकि ककड़ी लंबी और हल्की हरी होती है. दोनों में विटामिन C, K, पोटैशियम आदि होते हैं, जो वेट लॉस और हार्ट के लिए फायदेमंद हैं.