यह जंगली पौधा नहीं है मामूली, गैस, अपच और भूख की समस्या में है बेहद कारगर

यह जंगली पौधा नहीं है मामूली, गैस, अपच और भूख की समस्या में है बेहद कारगर

Published at : 2025-10-08 23:52:25
Khatti Ghas Health Benefits: नागौर की मिट्टी में उगने वाली खट्टी घास दिखने में भले साधारण लगे, लेकिन इसमें औषधीय गुण भरे हैं. गांवों में बच्चे इसे खट्टे स्वाद के लिए खाते हैं, जबकि आयुर्वेद में यह पाचन, फोड़े-फुंसी और खून की कमी जैसी समस्याओं में फायदेमंद बताई गई है. ग्रामीण इसे चटनी बनाकर भी खाते हैं, जो स्वाद के साथ सेहत को भी बढ़ाती है.