
हीट स्ट्रोक आने से पहले शरीर में क्या लक्षण दिखते है? एम्स के डॉक्टर से जानें, देखें Video
Published at : 2025-05-15 07:27:57
बीते कुछ दिनों से तापमान बढ़ रहा है. भले ही हल्की बारिश भी हो जाती है, लेकिन दोपहर के समय तेज धूप होती है. आने वाले दिनों में लू चलने का भी खता है. ऐसे मौसम में हीट स्ट्रोक आने का रिस्क रहता है. इससे शुरुआती लक्षण क्या हैं और बचाव कैसे करें. इस बारे में दिल्ली एम्स में मेडिसिन विभाग में एडिशनल प्रोफेसर डॉ नीरज निश्चल ने बताया है.