
बदलते मौसम में कान के इंफेक्शन का खतरा क्यों बढ़ जाता है? कैसे इसको ठीक करें?
Published at : 2025-11-01 14:57:45
बदलते मौसम में कान के इंफेक्शन का खतरा ज़्यादा बढ़ जाता है. इसे नजरअंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है. आइए डॉ. सुभाष गिरी से जानें कि इस मौसम के दौरान कान में इंफेक्शन बढ़ने की वजहें क्या हैं और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है.