
क्या होता है प्रून जूस, कैसे ये पुरानी कब्ज को भी कर सकता है खत्म?
Published at : 2025-06-07 14:16:04
प्रून जूस एक प्राकृतिक और असरदार उपाय है, खासकर उनके लिए जो कब्ज की समस्या से लंबे समय से परेशान हैं. यह न केवल पेट साफ करता है बल्कि आपकी पाचन क्रिया को भी बेहतर बनाता है. आइए आयुर्वेद के डॉक्टर से जानते हैं इसके फायदे के बारे में.