
किसी से बात करते समय मुंह से आती है बदबू? शर्मिंदगी से बचने के लिए करें 7 उपाय
Published at : 2025-07-29 12:58:41
Bad Breath Remedies: मुंह की दुर्गंध से बचने के लिए कैलाश दीपक हॉस्पिटल की डाइटिशियन मानसी शर्मा ने हेल्दी ड्रिंक, इलायची-दालचीनी, नींबू पानी, तेज पत्ते की चाय, धनिया के बीज और तुलसी के पत्ते का उपयोग करने की सलाह दी है.