
UP की ये 100 साल पुरानी दुकान, जहां मिलते हैं 5 तरह के मुरब्बे
Published at : 2025-03-30 02:21:35
Murabba Benefits: गोरखपुर की गलियों में एक जगह ऐसी भी है, जहां सौ साल पुरानी परंपरा अब भी जिंदा है. शहर के मशहूर ‘मुरब्बा गली’ में स्थित प्राणनाथ की दुकान, पिछले एक सदी से लोगों को शुद्ध और पारंपरिक मुरब्बे उपलब्ध करा रही है. प्राणनाथ अब उम्रदराज हो चुके हैं, लेकिन मुरब्बा बनाने का हर काम वह खुद अपने हाथों से करते हैं. रिपोर्ट- रजत भट्ट