
नवरात्रि व्रत में झटपट बनाएं ये 7 हेल्दी स्नैक्स! दिनभर रहेंगे एक्टिव और फिट
Published at : 2025-03-30 05:55:36
Navratri Vrat Snacks: नवरात्रि(Navratri 2025) का व्रत रखने से शरीर में एनर्जी का लेवल कम हो सकता है, लेकिन सही खानपान से इसे बैलेंस रखा जा सकता है. यहां ऐसे हाई-प्रोटीन और हेल्दी स्नैक्स बताए जा रहे हैं, जो न केवल झटपट बनते हैं बल्कि व्रत(navratri 2025 vrat) के नियमों का पालन करते हुए आपकी सेहत का भी ख्याल रखते हैं.