
व्रत में स्वाद का मजा! गोरखपुर के इन होटल्स में मिलेगा लाजवाब शाकाहारी खाना
Published at : 2025-03-31 12:43:56
आज आपको गोरखपुर के पांच बेहतरीन शुद्ध शाकाहारी होटलों और रेस्टोरेंट्स के बारे में बताते हैं, जहां सालभर स्वादिष्ट वेज खाना मिलता है. खासतौर पर नवरात्रि के दौरान यहां विशेष फलाहारी थाली परोसी जाती है, जो उपवास करने वालों के लिए बेहतरीन विकल्प है.