
मुंह में डालते ही हो जाएगी मेल्ट, चिकन के साथ लपेटकर खूब रुमाली रोटी उड़ा रहे
Published at : 2025-03-31 12:20:33
सहारनपुर का चिकन अपने अनोखे स्वाद के लिए मशहूर है, जिसे खास बनाने में रुमाली रोटी का बड़ा योगदान है. उल्टे तवे पर बनी यह पतली, बड़ी रोटी चिकन के स्वाद को कई गुना बढ़ा देती है और केवल ऑर्डर पर ही तैयार की जाती है.