
एक बार खाओ, बार-बार आओ, ट्राई करें ये कुल्फी, जानें क्यों हो रही इतनी फेमस
Published at : 2025-06-25 11:34:30
लखनऊ के हजरतगंज में रॉयल कैफे का कुल्फी फालूदा बेहद प्रसिद्ध है. मिट्टी के मटके में तैयार यह फालूदा 140 रुपये प्रति प्लेट मिलता है. गर्मियों में यहां खूब भीड़ होती है. मिट्टी के मटके में मिलने वाला यह कुल्फी फालूदा स्वाद, ठंडक और देसी अंदाज का ऐसा मेल है, जिसे खाने के बाद लोग बार-बार यहां खिंचे चले आते हैं. आइए जानते है ये कुल्फी क्यों बन रही लोगों की पहली पसंद......