
इस बार कुछ नया ट्राई कीजिए, बनाइए चावल और आलू का क्रिस्पी पकोड़ा
Published at : 2025-12-01 06:02:21
बचे हुए चावल और आलू से बने क्रिस्पी पकोड़े स्वादिष्ट, झटपट स्नैक हैं. बेसन, चावल का आटा, हरी मिर्च और मसालों से बने ये पकोड़े चाय के साथ खूब पसंद किए जाते हैं. आपके पास बचे हुए चावल और उबले आलू हैं, तो उनसे बने क्रिस्पी पकोड़े स्वाद और कुरकुरेपन में कमाल होते हैं.