
कोरोना में बंद हुआ रेस्टोरेंट, फिर भी नहीं मानी हार, अब चला रहीं क्लाउड किचन
Published at : 2025-03-08 06:05:33
भारत में हर जगह की संस्कृति और खानपान को अनोखे ढंग से पेश किया जाता है. उत्तराखंड के हर समुदाय का अपना खानपान होता है और अपने ट्रेडिशनल फूड्स भी अलग ही पहचान रखते हैं. यहां आपको गढ़वाली, कुमाऊंनी व्यंजनों का स्वाद तो मिलता ही है, वहीं नेपाल का टेस्ट भी मिल जाता है. (रिपोर्टः हीना/ देहरादून)