जॉब एजुकेशन बुलेटिन:राजस्थान SSB में 850 भर्तियां, झारखंड SSC में 1,373 वैकेंसी; CUET UG प्रोविजनल आंसर-की जारी

जॉब एजुकेशन बुलेटिन:राजस्थान SSB में 850 भर्तियां, झारखंड SSC में 1,373 वैकेंसी; CUET UG प्रोविजनल आंसर-की जारी

Published at : 2025-06-18 12:19:09
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में सेकेंडरी टीचर के 1,373 पदों पर भर्ती की और राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में ग्राम विकास अधिकारी के 850 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात टॉम क्रूज को मिलने जा रहे ऑनरेरी ऑस्कर पुरस्कार की और टॉप स्टोरी में जानकारी CUET UG 2025 के प्रोविजनल आंसर-की जारी होने की। करेंट अफेयर्स 1. ईरान का इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान 18 जून को ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई ने इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान किया। दरअसल, 13 जून को इजराइल ने ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम रोकने के लिए उसके परमाणु ठिकानों, मिलिट्री बेस और तेल-गैस डिपो पर हवाई हमले शुरू किए, जिन्हें 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' नाम दिया। इजराइल के हमलों के जवाब में, ईरान ने 13 जून की रात को 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' शुरू किया, जिसके बाद ईरान ने 100 से 150 बैलिस्टिक मिसाइलें और ड्रोन इजराइल पर दागे। 2. टॉम क्रूज को मिलेगा ऑनरेरी ऑस्कर पुरस्कार टॉम क्रूज को 16वें गवर्नर्स अवॉर्ड्स में 2025 में अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज द्वारा ऑनरेरी ऑस्कर (Honorary Oscar) से सम्मानित किया जाएगा। 3. एक साल के लिए 3,000 रुपए में फास्टटैग 18 जून को केंद्र सरकार ने फास्टटैग के लिए एनुअल पास की शुरुआत की। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें... टॉप जॉब्स 1. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग में सेकेंडरी टीचर के 1,373 पदों पर भर्ती झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सेकेंडरी टीचर के 1,373 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट jssc.jharkhand.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सैलरी : एज लिमिट : फीस : 2. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर भर्ती राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड यानी RSSB, जयपुर की ओर से ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार आरएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ग्राम विकास अधिकारी भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 31 अगस्त को ऑफलाइन आयोजित होगी। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. CUET UG 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG) 2025 की प्रोविजनल आंसर-की जारी की। कैंडिडेट्स आधिकारिक पोर्टल cuet.nta.nic.in पर लॉग इन करके अपनी आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट देख सकते हैं। इसके साथ ही NTA ने प्रोविजनल आंसर-की को चुनौती देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। कैंडिडेट्स 200 रुपए प्रति सब्जेक्ट का पेमेंट कर प्रोविजनल आंसर-की को चुनौती दे सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो 20 जून रात 11 बजे तक खुली रहेगी। CUET UG परीक्षा 2025 का 13 मई से 3 जून के बीच कम्प्यूटर बेस्ड हुई थी। इसमें 13 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। 2. महाराष्‍ट्र में हिंदी के अलावा अन्‍य भाषाएं बन सकेंगी थर्ड लैंग्‍वेज महाराष्ट्र सरकार ने राज्‍य के स्कूलों में हिंदी को तीसरी भाषा के तौर पर पढ़ाने के फैसले में कुछ बदलाव किए हैं। अब कक्षा 1 से 5वीं तक के स्टूडेंट्स तीसरी भाषा के तौर पर हिंदी के अलावा भी दूसरी भारतीय भाषाएं चुन सकते हैं। इसके लिए शर्त ये होगी कि एक क्लास के कम से कम 20 स्टूडेंट्स हिंदी से इतर दूसरी भाषा को चुनें। ऐसी स्थिति में स्कूल में उस भाषा के टीचर की नियुक्ति कराई जाएगी। बता दें कि अप्रैल में महाराष्‍ट्र थ्री लैंग्‍वेज पॉलिसी लागू करने वाला देश का पहला राज्‍य बना था। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें.. --------------- सवाल अभी भेजने के लिए यहां क्लिक करें