जॉब एजुकेशन बुलेटिन:NHAI में 112 भर्तियां, न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में 84 वैकेंसी; बोपन्ना का टेनिस से संन्यास, पद्मश्री रामदरश मिश्र का निधन
Published at : 2025-11-01 12:33:11
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में निकली भर्ती के आवेदन शुरू होने की। करेंट अफेयर्स में जानकारी टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना के संन्यास समेत अन्य खबरों की। टॉप स्टोरी में बात JEE मेन्स सेशन 1 और राजस्थान के स्कूल में शराब पीकर सो रहे टीचर के वायरल वीडियो की। करेंट अफेयर्स 1. केरल ने खुद को एक्सट्रीम पॉवर्टी फ्री स्टेट घोषित किया 1 नवंबर को केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने विधानसभा में राज्य को एक्सट्रीम पॉवर्टी फ्री स्टेट होने का ऐलान किया है। 2. रोहन बोपन्ना का टेनिस से संन्यास टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना ने संन्यास का ऐलान किया। 1 नवंबर को उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी। वे दो बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन रहे हैं। 3. पद्मश्री लेखक डॉ रामदरश मिश्र का निधन डॉ रामदरश मिश्र का 101 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने कविता, कथा, आलोचना समेत अलग-अलग विधाओं पर 150 किताबें लिखीं। 4. FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप अब विश्वनाथन आनंद के नाम पर होगी पणजी में आयोजित होने वाले FIDE वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप की नई ट्रॉफी का नाम अब पांच बार वर्ल्ड चैंपियन रहे विश्वनाथन आनंद के नाम पर होगा। टॉप जॉब्स 1. न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन में आवेदन शुरू न्यूक्लियर पावर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ट्रेड अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट npcilcareers.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 2. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया में भर्ती नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने डिप्टी मैनेजर के पदों पर भर्ती निकाली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट vacancy.nhai.org के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। और सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. स्कूल में शराब पीकर सो रहे टीचर का वीडियो वायरल शुक्रवार शाम करीब 6 बजे राजस्थान के बाड़मेर के हापों की ढाणी गांव में एक टीचर स्कूल की छुट्टी के बाद शराब के नशे में स्कूल पहुंच गया और गैलरी में ही सो गया। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। घटना के बाद प्रिंसिपल ने टीचर को छुट्टी पर भेज दिया है। 2. JEE मेन्स सेशन 2026 के आवेदन शुरू JEE Main सेशन 1 के लिए एप्लिकेशन प्रोसेस 31 अक्टूबर से शुरू हो गया है। कैंडिडेट्स NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन दर्ज कर सकते हैं। इसमें अप्लाई करने की लास्ट डेट 27 नवंबर है। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें...