
जॉब एजुकेशन बुलेटिन:इंडियन आर्मी में 90 पदों पर भर्ती, बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 154 वैकेंसी; पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित
Published at : 2025-05-14 12:17:42
नमस्कार, आज टॉप जॉब्स में बात इंडियन आर्मी में टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत 90 पदों पर भर्ती की और बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 154 वैकेंसी की। करेंट अफेयर्स में बात भारत के 52वें चीफ जस्टिस के शपथ ग्रहण की और टॉप स्टोरी में जानकारी RRB NTPC ग्रेजुएशन लेवल भर्ती परीक्षा के एग्जाम डेट्स की। करेंट अफेयर्स 1. जस्टिस गवई भारत के 52वें चीफ जस्टिस बनेआज, 14 मई जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई ने भारत के 52वें चीफ जस्टिस के रूप में शपथ ली। 2. पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार UPSC के चेयरमैन बने 14 मई को भारत सरकार ने पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार को यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन यानी UPSC का चेयरमैन बनाया। दिन के बाकी करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें... टॉप जॉब्स 1. भारतीय सेना में टेक्निकल एंट्री स्कीम के तहत 90 पदों पर भर्ती भारतीय सेना ने 10+2 टेक्निकल एंट्री स्कीम (TES-54) के तहत जनवरी 2026 बैच के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : एज लिमिट : सिलेक्शन प्रोसेस : स्टाइपेंड : ट्रेनिंग के बाद सैलरी : 2. बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 154 पदों पर भर्ती बिहार स्टेट कोऑपरेटिव बैंक में 154 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट biharscb.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। वैकेंसी डिटेल्स : एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : सीईओ कम मैनेजर : अकाउंटेंट : एज लिमिट : अधिकतम 40 साल फीस : सिलेक्शन प्रोसेस : पर्सनल इंटरव्यू के बेसिस पर सैलरी : अन्य सरकारी नौकरियों के लिए यहां क्लिक करें... टॉप स्टोरी 1. RRB NTPC ग्रेजुएशन लेवल भर्ती परीक्षा की एग्जाम डेट्स घोषित 13 मई को रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड यानी RRB ने नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) ग्रेजुएशन लेवल भर्ती के लिए होने वाले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT-1) का शेड्यूल जारी कर दिया गया। ये परीक्षा 5 जून से 23 जून तक आयोजित की जाएगी। एडमिट कार्ड 1 जून 2025 को जारी किए जाने की उम्मीद है, जबकि सिटी इंटिमेशन स्लिप्स 27 मई तक उपलब्ध कराई जाएगी। कैंडिडेट्स RRB चंडीगढ़ की ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल देख सकते हैं। 2. पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित14 मई को पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी PSEB ने 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया। बरनाला की हरसिमरत कौर 500 में से 500 मार्क्स लाकर पूरे प्रदेश में टॉपर बनी हैं। कैंडिडेट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल 2.8 लाख छात्रों ने पंजाब बोर्ड 12वीं परीक्षा 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 2,65,388 ने परीक्षा दी। इनमें से 2,41,506 पास हुए। इस साल 12वीं का ओवरऑल पास प्रतिशत 91% रहा है। इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी है, लड़कियों का पास प्रतिशत 94.32% रहा। पंजाब बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थीं। ऐसी ही और खबरें यहां पढ़ें..