
लो जी, छठी माई का एक और आ गया नया गीत, अनु दुबे की मधुर आवाज में सुनना न भूलें
Published at : 2025-10-10 23:44:04
chhath Puja Geet: इस साल छठ महापर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर 2025 दिन शनिवार के दिन से हो जाएगी. आस्था के महापर्व पर छठी माई के गीतों का विशेष महत्व होता है. लोग घरों और घाटों पर छठी मैया के भजन गातें और सुनते हैं. अगर आप छठ पूजा के दिन माहौल को भक्तिमय बनाना चाहते या झूमना चाहते हैं तो फिर आप इस छठ सॉन्ग को सुन सकते हैं. गाने के बोल हैं- अइसन वरना दीहो छठ माई... इसको भोजपुरी सिंगर अनु दुबे ने गाया है.