
मजबूरी में बदलना पड़ा था 'शोले' का क्लाइमैक्स, चौंका देगा फिल्म का असली अंत
Published at : 2025-08-06 02:52:31
एक्टर-फिल्ममेकर फरहान अख्तर ने हाल ही मे अपने पिता जावेद अख्तर की लिखी 'शोले' के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि सलीम-जावेद को मजबूरी में अमिताभ बच्चन-धर्मेंद्र की फिल्म का क्लाइमैक्स बदलना पड़ा था.