मोहनलाल की 'लुसिफर 2: एम्पुरान' में आमिर की बहन, पृथ्वीराज बोले- पता ही था उनका कनेक्शन

मोहनलाल की 'लुसिफर 2: एम्पुरान' में आमिर की बहन, पृथ्वीराज बोले- पता ही था उनका कनेक्शन

Published at : 2025-03-21 17:30:04
मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन की 'लुसिफर 2: एम्पुरान' बहुत जल्द रिलीज होने वाली है. फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बड़ी बहन निखत खान भी शामिल हैं. हाल ही में पृथ्वीराज जो फिल्म के डायरेक्टर भी हैं उन्होंने आमिर की बहन से जुड़ा वाकया बताया.