
Aaj Ka Panchang: आज 26 मार्च 2025 का मुहूर्त, राहुकाल का समय और पंचांग जानें
Published at : 2025-03-25 22:25:00
Aaj Ka Panchang 26 March 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 26 मार्च 2025 को चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि और गुरुवार है.द्वादशी के दिन आपको तिल पीसकर, उसमें थोड़ा-सा घी और शक्कर मिलाकर श्री विष्णु भगवान को भोग लगाना चाहिए. इस दिन नदियों और जलाशयों पर मछलियों आटे की गोली खिलाने से भी बहुत पुण्य प्राप्त होता है. मान्यताओं के अनुसार, जो भी ऐसा करता है उसकी कुंडली के तमाम दोष कट जाते हैं.बुधवार के दिन मंदिर में गेहूं और गुड़ का दान करना अत्यंत शुभ माना जाता है.अगर कुंडली में बुध ग्रह कमजोर है तो बुधवार के दिन गाय को चारा खिलाएं, साथ ही गणपति जी घर और दुकान में स्थापित करें. मान्यता है इससे करियर में तरक्की मिलती है.आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 26 March 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi).आज का पंचांग, 26 मार्च 2025 (Panchang 26 March 2025)तिथिद्वादशी (26 मार्च 2025, प्रात: 3.46 - 27 मार्च 2025, प्रात: 1.42)पक्षकृष्णवारबुधवारनक्षत्रधनिष्ठायोगसिद्धराहुकालदोपहर 12.27 - दोपहर 1.59सूर्योदय सुबह 6.29 - शाम 6.28चंद्रोदय प्रात: 4.51 - दोपहर 3.19, 27 मार्चदिशा शूल उत्तरचंद्र राशिमकरसूर्य राशिमीनशुभ मुहूर्त, 25 मार्च 2025 (Shubh Muhurat 25 March 2025)ब्रह्म मुहूर्तसुबह 5.13 - सुबह 06.01अभिजित मुहूर्तदोपहर 12.05 - दोपहर 12.53गोधूलि मुहूर्तशाम 6.24 - शाम 6.49विजय मुहूर्तदोपहर 2.28 - दोपहर 3.16अमृत काल मुहूर्त रात 11.19 - प्रात: 12.59, 27 मार्चनिशिता काल मुहूर्तरात 12.04 - प्रात: 12.52, 27 मार्च25 मार्च 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)यमगण्ड - सुबह 7.50 - सुबह 9.22गुलिक काल - सुबह 10.55 - दोपहर 12.27विडाल योग - प्रात: 2.30 - सुबह 6.17, 27 मार्चपंचक - दोपहर 3.14 - सुबह 6.17, 27 मार्च Surya Grahan 2025: क्यों खतरनाक कहा जा रहा है साल का पहला सूर्य ग्रहण ? ये है वजहDisclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.