
'मैंने अपने बॉडी लेवल को...' वजन घटाने को लेकर बोले करण जौहर, बताया अपना सीक्रेट
Published at : 2025-04-17 13:23:11
करण जौहर ने अचानक वजन घटाकर लोगों को हैरान कर दिया था. वजन घटाने की जैसे ही फोटोज आईं तो इन्हें देखकर हर कोई सन्न रह गया. जिसके बाद इस ड्रास्टिक बदलाव को लेकर कई तरह की बातें होने लगीं. वहीं, अब करण ने बताया कि आखिर उनके वजन घटाने को लेकर सीक्रेट क्या है.