
आवारा कुत्तों को हॉकी से पीटने की बात पर ट्रोल हुए Tinnu Anand, बोले- मेरी बेटी की कलाई टूट गई
Published at : 2025-05-15 07:14:51
Tinnu Anand Troll: दिग्गज एक्टर टीनू आनंद ने आवारा कुत्तों को लेकर एक मैसेज लिखा था. इस मैसेज की वजह से उन्हें बहुत ट्रोलिंग झेलनी पड़ रही है. टीनू ने मैसेज में आवारा कुत्तों पर हॉकी से पीटने की बात लिखी थी. अब एक्टर ने इस ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया है. एक्टर ने कहा कि आवारा कुत्तों की वजह से उन्हें 90 हजार रुपये का नुकसान हुआ है.टीनू आनंद की बेटी की टूटी कलाईद फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में टीनू आनंद ने कहा, 'मेरी बेटी की हाथ की कलाई टूट गई है और एक महीने से उसका इलाज चल रहा है. इसमें 90 हजार रुपये का खर्चा आया.' टीनू ने बताया कि उनकी सोसायटी में उनकी बेटी के पेट डॉग पर 3 आवारा कुत्तों ने अटैक कर दिया था. अपने पालतू कुत्ते को बचाते हुए वो गिर गई और उसकी कलाई टूट गई.टीनू ने कहा, 'मुझे उन डॉग लवर्स से बात करनी है. अगर वो उन कुत्तों से इतना प्यार करते हैं, उन्हें खाना खिलाते हैं और उनकी देखभाल करते हैं तो उन पर लगाम क्यों नहीं लगाते. मैं 80 साल का हूं अगर कुत्ते मुझ पर अटैक करेंगे तो मेरे पास खुद को बचाने का हर अधिकार है. मेरा ये मतलब था. लोगों को ये समझना चाहिए. मैंने कुत्तों पर हमला करने के लिए नहीं खुद को बचाने के लिए कहा था. ये मेरा पूरा हक है.' इन फिल्मों में दिखे टीनू आनंदबता दें कि टीनू आनंद इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार हैं. उन्होंने दुनिया मेरी जैब में, कालिया, ये इश्क नहीं आसान, शहंशाह, मैं आजाद हूं. जीना तेरी गली में, मेजर साब जैसी फिल्में को डायरेक्ट किया है. एक्टर के तौर पर उन्होंने अंजाम, अग्निपथ, चमत्कार, पुलिस ऑफिसर, खिलाड़ी, दामिनी, चंद्रमुखी, क्रांतिवीर, राम जाने, त्रिमूर्ति, आर्मी, दिलजले, एक फूल तीन कांटे, चाइना गेट, जनहित में जारी जैसी तमाम फिल्में की हैं. पिछ्ली बार उन्हें क्रैजी, मैरी क्रिसमस और दिल दोस्ती और डॉग्स में नजर आएंगे.ये भी पढ़ें- 28 साल की उम्र में टीवी की ये हसीना नहीं बनना चाहती थी मां, पॉपुलर शो को बीच में मारी लात