'पुष्पा 2' का वो धांसू सिंगर, दोस्तों को गिफ्ट में कर देता है लग्जरी कारें

'पुष्पा 2' का वो धांसू सिंगर, दोस्तों को गिफ्ट में कर देता है लग्जरी कारें

Published at : 2025-06-09 22:31:04
Bollywood Singer Birthday Special: एक्ट्रेस को जबरन किस करने के बाद सिंगर विवादों से घिर गए थे. सोनू निगम के साथ भी उनका झगड़ा हुआ. वे 'पुष्पा 2' सहित कई फिल्मों के लिए गाने गा चुके हैं. सिंगर की सबसे खास बात यह है कि वे यारों के यार हैं. वे अपने दोस्तों और करीबियों को महंगे गिफ्ट देने से गुरेज नहीं करते.