
Ajay Devgn Vs Deol Brothers: सनी-बॉबी देओल की हुई छुट्टी, 27 साल पहले अजय देवगन से पिटे थे देओल ब्रदर्स!
Published at : 2025-08-06 03:03:20
Ajay devgn Vs Deol Brothers Clash: इस वक्त जिन एक्टर्स के पास सबसे ज्यादा फिल्में हैं. उस लिस्ट में अजय देवगन के अलावा देओल ब्रदर्स भी शामिल हैं. पर क्या आप जानते हैं, 27 साल पहले अकेले अजय देवगन ने सनी और बॉबी देओल की छुट्टी कर दी थी. दोनों लगभग 4 बार सिनेमाघरों में आए, पर अजय देवगन का कुछ नहीं बिगाड़ सके. जानिए कैसे अजय ने 7 करोड़ में ही असली बाजी जीत ली.