
कौन हैं IAS अभिनव सिवाच, UP की इस खूबसूरत IPS से की शादी
Published at : 2025-11-30 12:38:54
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की कठिन राह ने दो होनहार अफसरों को न सिर्फ प्रशासनिक सेवा तक पहुंचाया, बल्कि जीवनभर के रिश्ते में भी बांध दिया. आईएएस अभिनव सिवाच और आईपीएस आशना चौधरी की प्रेम कहानी ट्रेनिंग से शुरू होकर शादी तक पहुंची.