
Success Story: कैंसर से लड़ती मां को देख टॉपर बेटी ने तय किया सपना- 'मैं डॉक्टर बनकर रहूंगी'
Published at : 2025-03-30 11:11:06
Success Story of Anshu Kumari in Hindi: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में अंशु कुमारी ने टॉप किया है। वह 16 साल की हैं। उन्होंने परीक्षा में पहला स्थान हासिल करके राज्य में नाम रोशन किया है। अंशु कुमारी ने कहा कि वह कैंसर रोगियों की मदद करना चाहती हैं। उनकी मां को भी कैंसर है। अंशु कुमारी पश्चिम चंपारण के नौतन ब्लॉक के भारतीय इंटर कॉलेज गहिरी में पढ़ती हैं। अंशु ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि वह डॉक्टर (ऑन्कोलॉजिस्ट) बनना चाहती हैं।