
मां लगाती हैं खिलौने का ठेला, चपरासी के बेटे ने क्लियर किया UPSC, IAS बनने का है सपना
Published at : 2025-04-24 01:58:51
ANI की रिपोर्ट के अनुसार, अंकित कुमार वन्या ने हाल ही में UPSC परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है. यही नहीं, उन्होंने GPSC (गुजरात लोक सेवा आयोग) में भी दूसरी रैंक हासिल कर अपने जज्बे और मेहनत का लोहा मनवाया है. अंकित ने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, इसलिए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी करनी पड़ी.