
1.43 मिलियन छात्रों ने कन्फर्म किया एडमिशन, 7 जुलाई को पूरा होगा FYJC का राउंड 1
Published at : 2025-07-02 02:24:27
FYJC Admission 2025: एडमिशन से जुड़ी सभी प्रक्रिया जैसे एडमिशन लेना, अस्वीकृति देना और एडमिशन रद्द करना, ये सब कॉलेज के लॉगिन डैशबोर्ड पर ही करनी होंगी. आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, अगर छात्र सहमति देते हैं तो नए आवेदक अपनी पसंद भर सकते हैं और उनका रजिस्ट्रेशन अगले राउंड तक जारी रहेगा.