
PU की पहली महिला अध्यक्ष की कहानी, बिहार के पहले CM के इलाके से आने वाली मैथिली के पास हैं ये शानदार उपलब्धियां
Published at : 2025-04-02 08:16:10
Success Story: मैथिली मृणालिनी ने पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ की पहली महिला अध्यक्ष बनकर इतिहास रच दिया है. पढ़ाई, खेल और नेतृत्व में निपुण मैथिली ने अपने मजबूत विज़न और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की. उनके नेतृत्व में छात्र संघ विश्वविद्यालय में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है. The post PU की पहली महिला अध्यक्ष की कहानी, बिहार के पहले CM के इलाके से आने वाली मैथिली के पास हैं ये शानदार उपलब्धियां appeared first on Prabhat Khabar.