अमेरिका से सिविल इंजीनियरिंग करने से पहले देख लें ये लिस्ट, चुनें इन 5 में से 1 यूनिवर्सिटी

अमेरिका से सिविल इंजीनियरिंग करने से पहले देख लें ये लिस्ट, चुनें इन 5 में से 1 यूनिवर्सिटी

Published at : 2025-10-14 16:32:00
Career in Civil Engineering in US: पिछले तीन दशक में टेक्नोलॉजी का जिस तरह के उदय हुआ है, उसकी वजह से ज्यादातर स्टूडेंट्स ने उन्हीं कोर्सेज की पढ़ाई करने में दिलचस्पी दिखाई है, जो उन्हें टेक सेक्टर में जॉब दिला सकें। यही वजह है कि सिविल इंजीनियरिंग जैसे कोर्सेज ने अपनी चमक खो दी हैं। हालांकि, अगर आज भी अच्छी यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की जाए, तो फिर आसानी से जॉब मिल जाती है। अमेरिका में तो कई सारी अच्छी यूनिवर्सिटीज हैं, जो डिग्री दे रही हैं। अमेरिका को वैसे भी हर साल 18 हजार से ज्यादा सिविल इंजीनियर्स की जरूरत है। क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग बाय सब्जेक्ट में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए पांच ऐसी यूनिवर्सिटी के नाम बताए गए हैं, जहां से डिग्री लेने पर तुरंत जॉब मिल सकती है। इसकी मुख्य वजह इन यूनिवर्सिटीज ने एंप्लॉयबिलिटी फैक्टर में 100 में से अच्छे स्कोर हासिल किए हैं। ऐसे में आइए उन 5 यूनिवर्सिटीज के बारे में जानते हैं, जहां से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री लेने पर जॉब मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है।