नीरज चोपड़ा से लेकर एमएस धोनी तक, सेना में अधिकारी की रैंक मिलने के बाद इन्हें कितनी मिलती है सैलरी?

नीरज चोपड़ा से लेकर एमएस धोनी तक, सेना में अधिकारी की रैंक मिलने के बाद इन्हें कितनी मिलती है सैलरी?

Published at : 2025-05-14 12:51:52
देश के लिए खेल के मैदान में झंडा बुलंद करने वाले कई नामचीन खिलाड़ी जब सेना की वर्दी पहनते हैं, तो वो एक अलग ही प्रेरणा बन जाते हैं. चाहे वो गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा हों या फिर क्रिकेट के सुपरस्टार एमएस धोनी इन सभी को सेना में मानद अधिकारी (Honorary Officer) की रैंक दी गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें कितनी सैलरी मिलती है? आइए जानते हैं...टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतने वाले नीरज चोपड़ा को भारतीय सेना ने 2016 में सूबेदार (Subedar) के पद पर शामिल किया था. फिर प्रमोशन के बाद सूबेदार मेजर बने. लेकिन अब उन्हें एक और प्रमोशन मिला है. जिसके बाद चोपड़ा को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल बनाया गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल को 1 लाख 21 हजार रुपये से लेकर 2 लाख 10 हजार रुपये के बीच दिए जाते हैं.एमएस धोनीभारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 2011 में टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल (Honorary) की रैंक दी गई थी. धोनी पैराशूट रेजिमेंट से जुड़े हैं और उन्होंने पैराट्रूपर की ट्रेनिंग भी पूरी की है. अभिनव बिंद्रा और सचिन तेंदुलकर भी इस लिस्ट मेंअभिनव बिंद्रा को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल और सचिन तेंदुलकर को नौसेना में मानद कैप्टन का दर्जा मिला है. इन मानद पदों के साथ खिलाड़ियों को सेना के आयोजनों में शामिल किया जाता है और वे भारतीय युवाओं को प्रेरित करने का काम करते हैं.