चार केंद्रों में जिला मुख्‍यमंत्री उत्कृ़ष्ट विद्यालय में प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण

चार केंद्रों में जिला मुख्‍यमंत्री उत्कृ़ष्ट विद्यालय में प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्ण

Published at : 2025-03-24 23:43:31
लातेहार | जिला मुख्‍यमंत्री उत्कृ़ष्ट विद्यालय में प्रवेश हेतु चार परीक्षा केंद्रों में परीक्षा संपन्न हुई। जिला मुख्‍यमंत्री उत्कृ़ष्ट विद्यालय ( जिला स्‍टेडि‍यम रोड) में आयोजित परीक्षा में कुल 932 छात्रों में से कुल 779 छात्रों ने परीक्षा दिया। विद्यालय की प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक तृप्ति भारती ने बताया कि कक्षा छह में 240 में से 187, कक्षा सात में 169 में से 141, कक्षा आठ में 217 में से 194 और कक्षा नौ में 306 में से 257 छात्रों ने परीक्षा दी। जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय की प्राचार्य ज्योति ज्योत्सना ने बताया कि कक्षा एक में 46 में से 37, कक्षा दो में 19 में से 11, कक्षा तीन में 32 में से 25, कक्षा चार में 28 में से 23, कक्षा पांच में 20 में से 18, कक्षा छह में 66 में से 40, कक्षा सात में 47 में से 38, कक्षा आठ में 57 में से 46 और कक्षा नौ में 112 में से 85 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में वार्डन सह केंद्राधीक्षक अरुणा लकड़ा ने बताया कि कक्षा छह में 276 में से 227, कक्षा सात में 27 में से 29, कक्षा आठ में 21 में से 4 और कक्षा नौ में 29 में से 10 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। मनिका के मॉडल स्कूल में आयोजित परीक्षा में 416 में से 370 छात्रों ने परीक्षा दी।