
CM Grid Yojana: नए साल में खास दिखेंगी यूपी की 7 सड़कें, हरियाली के साथ पार्किंग भी... फुटपाथ पर बैठने तक का इंतजाम
Published at : 2025-11-25 12:55:25
लखनऊ में सात सड़कें नए साल में खास दिखेंगी। इन सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है, फुटपाथ बनाए जा रहे हैं, और बिजली के तारों को भूमिगत किया जा रहा है। सड़कों पर हरियाली होगी और पार्किंग की व्यवस्था भी होगी। सीएम ग्रिड परियोजना के तहत इन सड़कों को स्मार्ट बनाया जा रहा है, जिससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी।