
33 लाख रु. से बन रहे स्कूल भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप, शिक्षकों में आक्रोश
Published at : 2025-03-24 23:43:29
भास्कर न्यूज|तरहसी राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहेया मनातू में 33 लाख से बन रहे चार कमरों के विद्यालय भवन निर्माण कार्य में कई अनियमितताएं सामने आई हैं। यह निर्माण कार्य आलम इंटरप्राइजेज के ठेकेदार शमशेर आलम के द्वारा किया जा रहा है और यह कार्य लगभग पूरा होने के कगार पर है। इस विद्यालय में 1 से 8 तक के छात्रों की संख्या 221 है, जबकि 6 शिक्षक हैं। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए सोमवार को कहा कि यहां बच्चों के बैठने की व्यवस्था बहुत खराब है। विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति हमेशा 80 से 85 प्रतिशत रहती है और इस कारण से उन्हें बैठने में काफी परेशानी होती है। इन्हीं समस्याओं को ध्यान में रखते हुए भवन निर्माण विभाग से इसे आवंटित किया गया था। लेकिन शिक्षकों का कहना है कि ठेकेदार ने न तो कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखा है और न ही मानकों का पालन किया है। भवन का निर्माण तो पूर्ण हो चुका है, लेकिन उसमें कई बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। खासकर, एक गंभीर मामला यह सामने आया कि जब शिक्षकों ने ब्लैकबोर्ड बनाने की मांग की, तो ठेकेदार ने मना कर दिया और कहा कि इस्टीमेट में ब्लैकबोर्ड का कार्य शामिल नहीं है। यह स्थिति तब और गंभीर हो गई जब शिक्षक ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने के लिए ब्लैक बोर्ड होना आवश्यक है और भवन निर्माण के दौरान इसे न शामिल करना शिक्षा के प्रति ठेकेदार की लापरवाही को दर्शाता है। शिक्षकों का कहना है कि भवन निर्माण कार्य में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखना चाहिए था, ताकि बच्चों को एक उपयुक्त वातावरण मिल सके, लेकिन ठेकेदार के भ्रष्टाचार और लापरवाही के कारण ऐसा नहीं हो पाया। अब इस मामले पर विभागीय जांच की आवश्यकता महसूस हो रही है, ताकि दोषी ठेकेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके और बच्चों की शिक्षा में इस तरह की अनियमितताओं को रोका जा सके।