
लातेहार में मधु उत्पादन की अपार संभावनाएं : अमृतेश
Published at : 2025-03-24 23:43:33
भास्कर न्यूज | लातेहार कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग (उद्यान प्रभाग) के तहत टाउन हॉल लातेहार में राष्ट्रीय मधुमक्खी पालन व शहद मिशन (एनबीएचएम) योजना के तहत दो दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला शुरू हुई। इसका शुभारंभ जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन, जिला सहकारिता पदाधिकारी जागमणि टोपनो, जिला मत्स्य पदाधिकारी स्वर्णलता मधु लकड़ा, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी विवेक मिश्रा और जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया ने किया। डीएओ अमृतेश सिंह ने कहा कि लातेहार जिले में मधु उत्पाद की अपार संभावनाएं हैं। यहां के किसान इससे जुड़ेंगे तो उसकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आएगी। विभाग के द्वारा भी यहां के किसानों को इसके प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने इसका लाभ उठाने की बात कहे। उन्होंने आगे कहा कि बाहर से लोग आकर इसका उत्पादन कर रहे हैं। कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए मधुमक्खी पालक किसानों और प्रशिक्षणार्थियों को मधुमक्खी पालन की तकनीकी और सूक्ष्म जानकारी दी गई। जिला कृषि पदाधिकारी ने मधुमक्खी पालन के तौर-तरीकों और मधु से जुड़े उत्पादों के व्यवसायिक प्रयोग पर जानकारी दी। इस कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को प्रशिक्षण देकर उनकी आय बढ़ाने में मदद करना था। किसानों को मधुमक्खी पालन की तकनीकी जानकारी के साथ इसे आर्थिक रूप से सफल बनाने के तरीकों पर भी मार्गदर्शन दिया गया।