
लातेहार में भर्ती कैंप में 40 अभ्यर्थियों का हुआ चयन
Published at : 2025-03-24 23:43:31
भास्कर न्यूज | लातेहार लातेहार जिला नियोजनालय ने सोमवार को जिला खेल स्टेडियम में एक दिवसीय भर्ती कैंप का आयोजन किया। जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार ने कैंप का शुभारंभ किया। इस भर्ती कैंप में बेस्ट कोकी ऑटोमोटिव, इंडिगो सिक्योरिटी लातेहार, सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क डालटनगंज, सिटी हॉस्पिटल लातेहार, प्रणब नमन मिनरल्स प्राइवेट लि.रांची, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस डालटनगंज और डेवलैक्टो माइनिंग लातेहार जैसी कंपनियां शामिल हुईं। कंपनियों ने विभिन्न पदों के लिए कुल 40 अभ्यर्थियों का चयन किया। 56 अभ्यर्थियों को अगले राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया। जिला नियोजन पदाधिकारी ने नियोजनालय की सुविधाओं और भर्ती कैंप की अहमियत पर प्रकाश डाला। कंपनियों से अधिक से अधिक रोजगार देने की अपील की। अभ्यर्थियों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार पाने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिला नियोजनालय युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए तत्पर है। आगे भी भर्ती कैंप और रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा, ताकि जिले के युवाओं को अधिक अवसर मिल सके। मौके पर कई लोग मौजूद थे।