
फरीदकोट जेल में मोबाइल पहुंचाता युवक गिरफ्तार:मोगा के हवालाती ने मंगवाए थे 2 डिवाइस, बाहरी दीवार से थ्रो करते समय दबोचा
Published at : 2025-01-28 15:38:55
फरीदकोट की केंद्रीय माडर्न जेल में बाहरी दीवार से थ्रो करके हवालाती को दो मोबाइल फोन पहुंचाने आए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान फरीदकोट की डोगर बस्ती के रहने वाले गुरविंदर सिंह के रूप में हुई जोकि जेल में बंद हवालाती मोगा जिले के कोट ईसे खां के रहने वाले इकबाल सिंह को मोबाइल पहुंचाने आया था। इस मामले में जेल प्रशासन की शिकायत के बाद थाना सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी और जेल में बंद हवालाती के खिलाफ जेल एक्ट के तहत केस दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस मामले में पुलिस को भेजी शिकायत में जेल के सहायक अधीक्षक कमलजीत सिंह ने बताया कि जेल कर्मचारियों ने बाहरी दीवार से थ्रो करने के मामले में डोगर बस्ती के गुरविंदर सिंह को काबू किया, जिसने पूछताछ में बताया कि वह हवालाती इकबाल सिंह के संपर्क में था और उसके कहने पर दो मोबाइल फोन पहुंचाने आया था। जेल कर्मचारियों ने इनसे दोनों मोबाइल फोन बरामद करते हुए गुरविंदर सिंह को पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि आरोपी गुरविंदर सिंह से पूछताछ की जा रही है और उससे जानकारी जुटाई जा रही है कि वह कितने समय से हवालातियों को थ्रो करके जेल में पाबंदीशुदा सामान पहुंचा रहा है।