
औरैया में शादी के 14 दिन बाद दुल्हन ने करवा दी पति की हत्या, देखें विशेष
Published at : 2025-03-25 15:12:00
मेरठ की मुस्कान के कत्ल ने पूरे देश को हिला कर रख दिया. अब औरैया से भी कुछ इसी तरह का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. बस इस बार मुस्कान की जगह प्रगति है. 5 मार्च को प्रगति की शादी हुई और सिर्फ 14 दिन बाद 19 मार्च को उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी. देखें विशेष.