Delhi Gokulpuri Murder : शाहरुख-साहिल ने किया हिमांशु का मर्डर, दिल्ली का गोकुलपुरी बना छावनी

Delhi Gokulpuri Murder : शाहरुख-साहिल ने किया हिमांशु का मर्डर, दिल्ली का गोकुलपुरी बना छावनी

Published at : 2025-04-09 00:24:37
दिल्ली गोकुलपुरी इलाके में दो भाइयों ने बहन के प्रेम-प्रसंग से नाराज होकर उसके प्रेमी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पुलिस जांच में सामने आया कि मृतक 19 वर्षीय हिमांशु उर्फ चीकू अपने इलाके में ही रहने वाले एक समुदाय विशेष की युवती से प्यार करता था।