टेनिस प्लेयर राधिका यादव के इस वीडियो पर भड़के थे पिता, डिलीट करने को भी कहा... नहीं मानी तो दाग दीं 5 गोलियां

टेनिस प्लेयर राधिका यादव के इस वीडियो पर भड़के थे पिता, डिलीट करने को भी कहा... नहीं मानी तो दाग दीं 5 गोलियां

Published at : 2025-07-11 06:42:21
Radhika Yadav Murder Case Update: गुरुग्राम के बहुचर्चित राधिका यादव हत्याकांड में अब नया एंगल सामने आया है. माना जा रहा है कि राधिका सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बनना चाहती थी. उसने अपना एक म्यूजिक वीडियो भी बनाया था. इस बात से पिता दीपक यादव को गुस्सा था. उन्होंने राधिका को ऐसा करने पर डांटा भी था.