
बिहार में भाई के साथ जा रही बहन से रेप के बाद बवाल, भीड़ ने आरोपी को धुना
Published at : 2025-06-29 10:44:08
लड़की अपने भाई के साथ यहां मोटरसाइकिल से जा रही थी। इसी दौरान एक बदमाश ने दोनों को पकड़ लिया। आरोप है कि चाकू के बल पर इस आरोपी ने भाई-बहन को रोका था। हैवान ने लड़की के भाई की जमकर पिटाई भी कर दी है। इस पिटाई से लड़की का भाई घायल हो गया था।